जयपुर (स्वर्ण नाद)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मां कैला देवी का लख्खी मेला स्थगित कर दिया गया है।करौली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर बताया कि प्रदेश में करोना की दूसरी लहर को देखते हुए आम जन को संक्रमण से बचाने के लिए , कैला देवी मंदिर में आयोजित होने वाला सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रा का लख्खी मेला स्थगित कर दिया है।
श्री तोमर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ,व करोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आठ से चौबीस अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेले को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
जिला प्रशासन ने मां कैला देवी के भक्तों से अपील की है कि कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर वे करौली के लिए प्रस्थान नहीं करे। ज्ञातव्य है कि, पूर्वी राजस्थान के इस मेले में देश के कोने -कोने से श्रद्धालु आते है। यही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु मां कैला देवी के मंदिर में मत्था टेकने मां के दरबार मे पहुंचते है। करौली में आगामी आठ से चौबीस अप्रैल तक आयोजित होना था,पिछले वर्ष भी कैला मैया का लख्खी मेला कोरोना के कारण ,स्थगित कर दिया गया था।