जयपुर, 4मार्च ।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा,इसकी खासियत होगी कि यह जल्दी से फटेगा नहीं । यह मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा । सरकार ने RBI को पांच केंद्रों में परीक्षण के लिए, 100 रुपए मूल्य के वार्निश लगे नोटों की शुरूआत करने की मंजूरी दी है। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि RBI द्वारा पांच केंद्रों- शिमला, जयपुर, भुवनेश्वर, मैसूर और कोच्चि में प्रायोगिक आधार पर 100 रुपए मूल्य के एक अरब वार्निश लगे नोटों को चलन में लाने का अनुमोदन किया है।
रिजर्व बैंक लाएगा सौ रूपये के नए नोट ,वार्निश कोटेड ज्यादा टिकाऊ होगा ,