जयपुर 4मार्च ।कोरोना वायरस हिन्दुस्तान में भी दस्तक दे चुका है, देश के कई हिस्सों में इस बीमारी के मरीजों के मिलने से चहुँ और दहशत का माहौल बना हुआ है । जयपुर में तो हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि,इस वायरस से आम आदमी को बचाने की जिम्मेदारी जिन डाक्टर, ओर नर्सिंग स्टाफ की है वे इससे दूर भाग रहे हैं, अवकाश पर जा रहे हैं ।
कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों को आरयूएएचएस के अस्पताल में शिफ्ट किए जाने का आदेश क्या हुआ वहां के डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर ही भाग गया।
स्थिति यह हो गई है, अस्पताल में भर्ती मरीज भी, देर रात अपने अपने घर भाग गए। पास में ही बने कैंसर इंस्टीट्यूट में भी दहशत फैल गई , इतना ही नहीं, निजी अस्पताल नारायणा प्रबंधन भी अपने यहां भर्ती मरीजों को रोकने में लगा हुआ है।
स्थिति संभालने के लिए सरकार को आदेश जारी करना पड़ा कि
जो डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ एसएमएस अस्पताल में मरीज एंड्री काली और उसकी पत्नी का उपचार कर रहे थे, वही आरयूएचएस में इलाज करेंगे।
आरयूएचएस के प्रिंसिपल राजाबाबू पंवार और रजिस्ट्रार कालूराम चौधरी ने सरकारी आदेश की पालना में ईलाज करने को कहा तो, ओटॉनोमस बॉडी होने की बात कहकर डॉक्टरों ने उपचार से मना कर दिया।रात को रहने वाले स्टाफ ने भी अस्पताल परिसर में रहने से मना कर दिया। रात करीब 10 बजे तक अस्पताल में, अस्पताल के स्टाफ ने छुट्टी लेने का मन बना लिया।