जयपुर 11मार्च । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए ,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और नड्डा जी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे जनता की सेवा और देश के विकास के लिए मंच प्रदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सिंधिया परिवार पारम्परिक रूप से राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम मानता रहा है। 18 महीने पहले 2018 में उन्होंने उत्साह के साथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस में रहकर जन सेवा का उद्देश्य पूरा नहीं किया जा सकता ,पार्टी की वर्तमान स्थिति पहले की तरह नहीं रही।
ज्योतिरादित्य सिन्धिया भाजपा मे शामिल हुए, कहा कमलनाथ ने प्रदेश को रबाद किया